एमी में 'लस्ट स्टोरिज' के नॉमिनेशन को लेकर उत्साहित हैं नेहा धूपिया - ClickBlueLine

Latest

Sunday, 22 September 2019

एमी में 'लस्ट स्टोरिज' के नॉमिनेशन को लेकर उत्साहित हैं नेहा धूपिया


नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' को इंटरनेशनल एमी 2019 में बेस्ट टीवी मूवी केटेगरी में नामित किया गया है, जिसे लेकर अभिनेत्री नेहा धूपिया काफी उत्साहित हैं।

'लस्ट स्टोरीज' में करण जौहर द्वारा निर्देशित सेगमेंट में रेखा का किरदार निभाने वाली नेहा ने कहा, “मैं सुपर एक्साइटेड हूं! करण जौहर ने मुझे इसका एक हिस्सा बनाया, जिसके लिए मैं उनका जितना शुक्रिया अदा करूं कम है।” इसमें विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने भी अभिनय किया है।

यह एंथोलॉजी चार निर्देशकों अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनजीर् और करण जौहर के सहयोग से बनी है और जून 2018 से शुरू होने के बाद से डिजिटल दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

No comments:

Post a Comment