पति के इग्नोर करने से दुखी हैं राखी सावंत! रोते हुए बयां किया दर्द - ClickBlueLine

Latest

Monday, 23 September 2019

पति के इग्नोर करने से दुखी हैं राखी सावंत! रोते हुए बयां किया दर्द


ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने जबसे शादी की है वो चर्चा में बनी हुई हैं. मैरिड लाइफ को राखी पति के बिना ही बिता रही हैं. दरअसल उनके पति रितेश लंदन में हैं. राखी सोशल मीडिया पर कभी कभी उदास और रोते हुए वीडियो शेयर करती हैं.

हालांकि राखी सावंत के ये वीडियो फिल्टर्ड होते हैं. वायरल वीडियो में वे सच में नहीं रो रही हैं. लेकिन एक न्यूली मैरिड ब्राइड अगर रोते हुए वीडियो शेयर करे तो कयास लगने लाजमी हो जाते हैं.

राखी सावंत अपने पति को कितना मिस करती हैं, ये उनकी इंस्टा प्रोफाइल से मालूम पड़ता है. राखी सावंत के फैंस का कयास है कि एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में कुछ सही नहीं चल रहा है.

राखी सावंत के पति को अभी किसी ने नहीं देखा है. राखी ने अभी तक पति को सीक्रेट ही रखा है. दुल्हन के रूप में राखी की सिंगल तस्वीर ही दुनिया के सामने आई है. 

No comments:

Post a Comment