'द स्काई इज पिंक' का पहला गाना 'दिल ही तो है' रिलीज, दिखी प्रियंका-फरहान की रोमांटिक केमिस्ट्री - ClickBlueLine

Latest

Sunday, 22 September 2019

'द स्काई इज पिंक' का पहला गाना 'दिल ही तो है' रिलीज, दिखी प्रियंका-फरहान की रोमांटिक केमिस्ट्री


प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' का पहला गाना 'दिल ही तो है' रिलीज हो गया है। ये गाना भी फिल्म के ट्रेलर की तरह रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया हुआ है। गाने में फरहान अख्तर के साथ प्रियंका चोपड़ा की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है। लगभग 2 मिनट का ये गाना काफी रोमांटिक और सॉफ्ट है। गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसे अरिजीत सिंह, निखिल डिसूजा और अंतरा मित्रा ने अपनी आवाज दी है। सुनें गाना...
कैसा है ट्रेलर...
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है जायरा वसीम से जो कहती हैं, मैंने बहुत लव स्टोरीज देखी हैं, फिल्मी, वन साइडेड, एपिक, लेकिन मेरी फेवरेट लव स्टोरी जो थोड़ी ट्रैजिक है वो मेरे पैंडा और मूज की हैं। इसके बाद ट्रेलर में प्रियंका-फरहान की लव स्टोरी दिखाई जाती है। सब सही चल रहा होता है, लेकिन तभी जायरा की बीमारी के बारे में पता चलता है जिसके बाद पूरी कहानी बदल जाती है।
बता दें कि ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है।

No comments:

Post a Comment