सुपरस्टार सिंगर शो में नेहा कक्कड़ ने कंटेस्टेंट को दिए 1 लाख, जानें क्यों - ClickBlueLine

Latest

Sunday, 22 September 2019

सुपरस्टार सिंगर शो में नेहा कक्कड़ ने कंटेस्टेंट को दिए 1 लाख, जानें क्यों


शनिवार के सुपरस्टार सिंगर के स्पेशल एपिसोड में इंडियन आईडल के प्रमोशन के लिए नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक पहुंचे। कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग देखकर तीनो जज चौंक गए। सभी ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी। शो में हर्षित नाथ ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी जिससे नेहा कक्कड़ काफी इम्प्रेस हुईं। नेहा ने हर्षित को कहा, आपको जूते बहुत पसंद है न तो मैं आपको 1 लाख दूंगी और आपको जितने जूते खरीदने है खरीद लो।
इसके बाद नेहा, अल्का यागनिक से कहती हैं कि उन्हें हर्षित के गाल खींचने हैं। जिसके बाद अल्का कहती हैं ये तो उनके राइट्स हैं फिर नेहा रिक्वेस्ट करती हैं तो अल्का उन्हें हां कह देती हैं और फिर नेहा, हर्षित के गाल खींचती हैं।
हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ के अलावा विशाल डडलानी और अनु मलिक ने भी अपने हिट सॉन्ग गाए।

No comments:

Post a Comment